सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

फादर्स डे

सलाम दोस्तों। वैसे तो हमारे समाज में माँ-बाप का
स्थान पहले ही सबसे ऊंचा रहा है, परन्तु आजकल वैश्वीकरण के चलते  हम विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय दिवसों को भी ख़ुशी-ख़ुशी मनाते हैं।इसी लिहाज़ से प्रत्येक वर्ष जून के तीसरे रविवार को 'इंटरनेशनल फादर्स डे' (International father's day) का दिन प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है. क्या आप जानते हैं कि इस दिन  की शुरुआत कैसे हुई???
नहीं? चलिए मैं बताती हूँ। 
 इस दिन को मनाने के लिए एक बेटी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। दरअसल, 1909 में सोनोरा लुईश स्मार्ट डॉड (Sonora Louise Smart Dodd) नाम की एक 16 साल की लड़की ने पिता के नाम इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी। सोनोरा, जब 16 साल की थी तब उसकी मां उसे और उसके 5 छोटे भाइयों को छोड़कर चली गईं थी। सोनोरा के पिता ने पूरे घर और बच्चों की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।एक दिन सोनोरा ने 1909 में मदर्स डे के बारे में सुना और उसे महसूस हुआ कि पिता(father) के लिए ऐसा एक दिवस(Day) होना चाहिए। उन्होने फादर्स डे मनाने के लिए याचिका दायर की। सोनोरा के पिता का जन्मदिन जून में आता है इसलिए वे चाहती थीं कि जून में ही फादर्स डे मनाया जाए। इसके बाद उन्होंने कैंपेन चलाया। 1910 में पहली बार फादर्स डे मनाया।
वैसे हर कोई किसी न किसी की 'संतान' तो होता ही है और इसलिए उसका फ़र्ज़ बनता है कि वह अपने पिता के लिए सम्मान का भाव रखे। जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हम समझते जाते हैं कि पिता का प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है और ईश्वर का दिया अनमोल तोहफ़ा भी। बचपन से एक पिता खुद को सख्त बनाकर हमें कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है तो अपने बच्चों को ख़ुशी देने के लिए वो अपनी खुशियों की परवाह तक नहीं करता. एक पिता हमारे लिए एक सुरक्षा कवच की तरह होते है। कई बार तो हमें एहसास भी नहीं होता कि हमारी सुविधाओं के लिए हमारे पिता ने कहाँ से और कैसे व्यवस्था की होती है।अपने बच्चे के लिए तमाम कठिनाईयों के बाद भी पिता के चेहरे पर कभी शिकन नहीं आती। कोई व्यक्ति लाख बुरा हो, लाख गन्दा हो, लेकिन अपनी संतान को वह 'अच्छी बातें और संस्कार' ही देने का प्रयत्न करता है. अपनी गन्दी आदतें इसलिए छोड़ देता है ताकि उसके बच्चों पर बुरा असर न पड़े. हालाँकि, यह संसार बहुत बड़ा है और इसमें लोग भी भिन्न प्रकार के हैं. पर यह कहा जा सकता है कि अपने बच्चे के लिए हर पिता बेहतर कोशिश करता है, अपनी क्षमता से कहीं ज्यादा! इसलिए वह तारीफ़ के काबिल तो होता ही है. पिता ही दुनिया का एक मात्र शख्‍स है, जो चाहते है कि उसका बच्‍चा उससे भी ज्‍यादा तरक्‍की करे, उससे भी ज्‍यादा नाम कमाये।
हालाँकि, बदलते ज़माने के साथ पिता का स्वरुप भी बदला है और हमेशा गम्भीर और कठोर दिखने वाले पिता की जगह अब अपने बच्चों के संग खेलने और मस्ती करने वाले पिता ने ले लिया है. समय के साथ बदलाव तो स्वाभाविक हैं, लेकिन पिता के कर्त्तव्य में कोई बदलाव नहीं आएगा।  बदलते ज़माने और रोजगार की जरूरतों की वजह से आज हम में से कई अपने माता-पिता से दूर हो गए हैं, ऐसे में हम उन बुजुर्ग कदमों को चाह कर भी सहारा नहीं दे पा रहे। ऐसे में हमें विभिन्न अवसरों, त्यौहारों पर उन्हें समय अवश्य ही देना चाहिए, बेशक वह अवसर फादर्स डे ही क्यों न हो! हालाँकि, आज संयुक्त परिवारों के टूटनेे से  बुजुर्ग माँ-बाप की समस्याएं कहीं ज्यादा बढ़ गयी हैं. समाज की एक सच्चाई सी बन गयी है, जहाँ बच्चे बस अपने माँ-बाप के पैसे से मतलब रखते हैं, लेकिन उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों को अनदेखा कर देते हैं. जाहिर है, संस्कार कहीं न कहीं बिगड़े हैं और इसे सुधारने का प्रयत्न करना ही 'फादर्स डे' की सार्थकता कही जाएगी, अन्यथा फिर यह अन्य 'पश्चिमी औपचारिकताओं' की तरह 'औपचारिकता' बन कर रह जायेगा.
आप सभी को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।
हुमा खान @उड़ान

टिप्पणियाँ

  1. I have never seen my father, but whenever I see a father, I think one is very lucky , who have a father.
    #Happy Father's Day

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुंदर तथा उत्तम अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तोल मोल के बोल

सलाम दोस्तों! आज मैं अपने ही अनुभव से एक विषय पर लिखने जा रही हूँ। विषय आप ऊपर देखकर समझ ही होंगे- तोल मोल के बोल अर्थात जो बोल रहे हैं उन शब्दों का चुनाव सोच समझ कर करें। कई बार हमारी कही हुई एक छोटी सी बात किसी का दिल दुखा देती है। पहले सोचो फिर बोलो। यह कहावत हमारी भलाई के लिए ही कही गई है इसीलिए जो भी बोलें, सोच समझकर बोलें। अक्सर हम ऐसे शब्दों का प्रयोग कर लेते हैं जोकि हमें नहीं करने चाहिए क्योंकि एक बार जो शब्द जुबान से निकल गया, वह वापस नहीं लाया जा सकता और इसमें नुकसान हमारा ही है। हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें जो किसी को तकलीफ दें।जैसे कम़ान से निकला हुआ तीर कभी वापिस नहीं आता, जैसे काेई पत्ता पेड़ से टूटने के बाद वापिस जुड़ नहीं सकता। ठीक वैसे ही मुँह से निकली हुई बात काे भी वापिस नहीं लिया जा सकता है, कई बार हम बोलते कुछ हैंं और सामने वाला समझ कुछ और जाता है, इसका कारण है हमारे शब्द। जो भी कहें,साफ शब्दों में कहेें।जो बात हमने बाेल दी वाे न ताे वापिस हाे सकती है, न बदली जा सकती है। एक बार आपकी बात से किसी का मन दु:खित हाे गया तब आप लाख उसे सुधारना चा...

क्या मैं सही हूं?

सलाम दोस्तों! आज बहुत दिनों बाद लिख रही हूँ। आज बात करने वाली हूँ  हमारे फैसलों की जो हमारी जिंदगी पर बहुत असर डालते हैं। जिंदगी में न जाने कितनी बार हम खुद से ये सवाल पूछते हैं कि क्या हम सही है? है न!  तो आइए जानते हैं कि हम कैसे नतीजे पर पहुचें । अगर आप अपनी ज़िंदगी में कामयाब होना चाहते हैं तो आपके अंदर फौरन अपने फैसले लेने की हिम्मत होनी चाहिए। रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे बहुत से पल आते हैं, जब हमें जल्दी ही कोई फैसला करना पड़ता है। ऐसे वक्त पर फैसले का सही या गलत होना उतना मायने नहीं रखता  जितना फैसले का लिया जाना मायने रखता है। अगर आप सही समय पर फैसला नहीं कर पाते हैं तो कई मौके खो बैठते हैं। इसमें दो तरह की संभावनाएं रहती हैं। एक तो यह कि सही फैसला लिए जाने पर आपका फायदा होगा और दूसरा, गलत फैसला लिए जाने पर आपको एक सीख मिलेगी। अपनी जिंदगी को बेहतर ढंग से जीने के लिए फैसले लेने की कला में आपको माहिर बनना होगा। फैसला लेंगे तो जीवन में सफलता जरूर मिलेगी। इसके लिए कुछ इस तरह कोशिश की जा सकती है- •बहुत से लोग किसी भी फैसले को लेने से पहले उसके नतीजों और उससे...

कोई इन्हें भी तो समझे.....

सलाम दोस्तों! मैं कुछ दिनों पहले एक अधेड़ उम्र के शिक्षक से मिली जो एक निजी संस्थान में करीब दस वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनसे बातचीत करके लगा कि उनकी मनःस्थिति आप सबके साथ साझा की जाए। माफी चाहूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि यह ब्लाग बहुत लोगों के गले से नीचे नहीं उतरेगा। पर क्या करें, लेखक हैं तो अपने विचार अभिव्यक्त तो करेंगे ही । तो दोस्तों, मैं समाज के उस खास वर्ग की बात कर रही हूं जिनसे समाज में तो बड़ा बदलाव आता है लेकिन इनकी भावनाओं की बात कोई नहीं करता अर्थात शिक्षक।  कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने 2020 के लिए बनाई गई हर तरह की योजना पर पानी फेर दिया है. मार्च से ही देशभर में बंदी का असर देखा जा रहा है।भारत में परीक्षाओं के महीने मार्च से ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे. चूंकि साल 2020 को जीरो एकैडमिक ईयर घोषित नहीं किया गया था, इसलिए अप्रैल-जुलाई के बीच सभी शिक्षण संस्थानों के लिए पढ़ाई शुरू करवाना अनिवार्य था. लॉकडाउन में पढ़ाई शुरू करवाने का एक ही विकल्प था और वह था ऑनलाइन एजुकेशन।इन दिनों मेट्रो शहरों से लेकर शहरों, देहातों, कस्बों और गांवों तक इसी माध...