सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अजब प्रेम की गज़ब कहानियाँ

सलाम दोस्तों! 
वेलेंटाइन सप्ताह चल रहा है तो ज़ाहिर है यहाँ बात उसी की करने वाली हूँ। इस सप्ताह में गाहे बगाहे अगर प्रेमी जोड़े देखने को मिल जाए तो कोई बड़ी बात नहीं पर एक चीज़ जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है वो है इन जोड़ो की उम्र।
जी हाँ, आजकल जो जोड़े दिखाई देते हैं उनकी उम्र इतनी कम होती है कि कभी कभी लगता है कि इनसे बात की जाए, इनकी मनोस्थिति को समझा जाए। महज़ पंद्रह सोलह साल की उम्र में साथ जीने मरने के ऐसे वादे कर लेते हैं जिनका ठीक से मतलब भी इन्हें पता नहीं होता। अक्सर एक चीज़ जो मुझे अंदर तक झकझोर देती है, वह है इनकी पीठ पर दिखाई देने वाले बस्ते।जी हाँ! स्कूल बैग्स या कहें कोचिंग बैग। अर्थ यह है कि ये बच्चे घर से पढाई के इरादे से निकले हैं या यूँ कहें कि इनके घरवालों ने इन्हें अपने सपनो को पूरा करने भेजा है,पर ये क्या! यहाँ तो कोई और ही सपने बुने जा रहे है। 
क्या इन्हें सच में एहसास नहीं कि ये किस दलदल में फँसते जा रहे हैं?इसका जवाब है -हाँ। इन्हें वाकई नहीं पता कि इससे इन्हें क्या नुकसान है।
अब सवाल ये आता है कि इनके इस राह पर जाने की वजह कौन है? कौन जिम्मेदार होगा इनके द्वारा लिए गये फैसलों का? कुछ कहेंगे कि इनके माँ-बाप,कुछ कहेंगे-दोस्त।
अरे भई, कोई माँ बाप नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे इस दलदल में जाएं और दोस्त ठहरे इन्हीं की उम्र के। अब कौन ज़िम्मेदारी लेगा?
ज़िम्मेदार हैं हम सब। हर वह व्यक्ति जो इन्हें समझा सकता है। हाँ! मैं समझती हूँ कि हर बच्चे को राह चलते टोकना आसान नहीं है और न ही आजकल के बच्चे इस तरह की रोक टोक सहन कर सकते हैं।उनके अंदर इतनी सहनशीलता ही नहीं कि वे अपने ख़िलाफ कुछ सुन सकें। फिर भी हम उन बच्चों को तो समझा ही सकते हैं जिन्हें हम जानते हैं। पीठ पीछे अपने परिचितों के बच्चों की गलत आदतों का बख़ान करना आसान है पर उन्हीं बच्चों को अगली बार अपना ज़रा सा समय देकर समझा दीजिए। कड़वा है पर सच है। अगर सौ में से एक बच्चा भी समझ गया तो किसी माँ बाप के मेहनत के कमाए पैसे का सही इस्तेमाल हो जाएगा और उनकी आँखों में पलने वाले अनगिनत सपने सच हो जाएंगे और इस समाज को सही दिशा देने में कहीं न कहीं आपका भी योगदान हो जाएगा।
ये ब्लॉग आपको कैसा लगा अपने कमेंट्स में ज़रूर बताएं। 
उड़ान@ हुमा खान 

टिप्पणियाँ

  1. Nice thoughts dear
    Sirf samjhane se kam nhi banega sahi aur galat ke beech ke difference ko bhi batana honga aur career par focus na karne aage jakar wo he premi ya premika sath chhod dete h jab life ki sachchhai samne aati h

    जवाब देंहटाएं
  2. Nice अतिसुंदर लिखा मेम आप ने

    जवाब देंहटाएं
  3. स्कूलों कोचिंग सेंटरों के शिक्षक को बताना और समझना चाहिए बच्चो को

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही खूब बच्चो को जरूर समझाना चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  5. Di bhut accha note kiya h apna. .. Agr sabko apna sapno sa apna dreams sa pyr Ho jayga na ... To bhut had tk ya nhi hoga. . Kuki koi ve cheez galat nhi hoti pyr. .. Ve galat nhi h ... Bs waqt hota h ..or hr cheez waqt k hisab sa Ho to sab theek hota h ... Jis din log apna dreams k sath compromise krna chod dege sab theek Ho jayga ... Sirf baat inti he samajne h Aj ki generation ko ki ... Whatever you want you can do . . But never ever compromise with your dreams you'r ambitious ...

    जवाब देंहटाएं
  6. Bahut achhchha likha mem aap ne ek sahi bat hai ye to 👍👍👍👍

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तोल मोल के बोल

सलाम दोस्तों! आज मैं अपने ही अनुभव से एक विषय पर लिखने जा रही हूँ। विषय आप ऊपर देखकर समझ ही होंगे- तोल मोल के बोल अर्थात जो बोल रहे हैं उन शब्दों का चुनाव सोच समझ कर करें। कई बार हमारी कही हुई एक छोटी सी बात किसी का दिल दुखा देती है। पहले सोचो फिर बोलो। यह कहावत हमारी भलाई के लिए ही कही गई है इसीलिए जो भी बोलें, सोच समझकर बोलें। अक्सर हम ऐसे शब्दों का प्रयोग कर लेते हैं जोकि हमें नहीं करने चाहिए क्योंकि एक बार जो शब्द जुबान से निकल गया, वह वापस नहीं लाया जा सकता और इसमें नुकसान हमारा ही है। हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें जो किसी को तकलीफ दें।जैसे कम़ान से निकला हुआ तीर कभी वापिस नहीं आता, जैसे काेई पत्ता पेड़ से टूटने के बाद वापिस जुड़ नहीं सकता। ठीक वैसे ही मुँह से निकली हुई बात काे भी वापिस नहीं लिया जा सकता है, कई बार हम बोलते कुछ हैंं और सामने वाला समझ कुछ और जाता है, इसका कारण है हमारे शब्द। जो भी कहें,साफ शब्दों में कहेें।जो बात हमने बाेल दी वाे न ताे वापिस हाे सकती है, न बदली जा सकती है। एक बार आपकी बात से किसी का मन दु:खित हाे गया तब आप लाख उसे सुधारना चा...

क्या मैं सही हूं?

सलाम दोस्तों! आज बहुत दिनों बाद लिख रही हूँ। आज बात करने वाली हूँ  हमारे फैसलों की जो हमारी जिंदगी पर बहुत असर डालते हैं। जिंदगी में न जाने कितनी बार हम खुद से ये सवाल पूछते हैं कि क्या हम सही है? है न!  तो आइए जानते हैं कि हम कैसे नतीजे पर पहुचें । अगर आप अपनी ज़िंदगी में कामयाब होना चाहते हैं तो आपके अंदर फौरन अपने फैसले लेने की हिम्मत होनी चाहिए। रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे बहुत से पल आते हैं, जब हमें जल्दी ही कोई फैसला करना पड़ता है। ऐसे वक्त पर फैसले का सही या गलत होना उतना मायने नहीं रखता  जितना फैसले का लिया जाना मायने रखता है। अगर आप सही समय पर फैसला नहीं कर पाते हैं तो कई मौके खो बैठते हैं। इसमें दो तरह की संभावनाएं रहती हैं। एक तो यह कि सही फैसला लिए जाने पर आपका फायदा होगा और दूसरा, गलत फैसला लिए जाने पर आपको एक सीख मिलेगी। अपनी जिंदगी को बेहतर ढंग से जीने के लिए फैसले लेने की कला में आपको माहिर बनना होगा। फैसला लेंगे तो जीवन में सफलता जरूर मिलेगी। इसके लिए कुछ इस तरह कोशिश की जा सकती है- •बहुत से लोग किसी भी फैसले को लेने से पहले उसके नतीजों और उससे...

कोई इन्हें भी तो समझे.....

सलाम दोस्तों! मैं कुछ दिनों पहले एक अधेड़ उम्र के शिक्षक से मिली जो एक निजी संस्थान में करीब दस वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनसे बातचीत करके लगा कि उनकी मनःस्थिति आप सबके साथ साझा की जाए। माफी चाहूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि यह ब्लाग बहुत लोगों के गले से नीचे नहीं उतरेगा। पर क्या करें, लेखक हैं तो अपने विचार अभिव्यक्त तो करेंगे ही । तो दोस्तों, मैं समाज के उस खास वर्ग की बात कर रही हूं जिनसे समाज में तो बड़ा बदलाव आता है लेकिन इनकी भावनाओं की बात कोई नहीं करता अर्थात शिक्षक।  कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने 2020 के लिए बनाई गई हर तरह की योजना पर पानी फेर दिया है. मार्च से ही देशभर में बंदी का असर देखा जा रहा है।भारत में परीक्षाओं के महीने मार्च से ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे. चूंकि साल 2020 को जीरो एकैडमिक ईयर घोषित नहीं किया गया था, इसलिए अप्रैल-जुलाई के बीच सभी शिक्षण संस्थानों के लिए पढ़ाई शुरू करवाना अनिवार्य था. लॉकडाउन में पढ़ाई शुरू करवाने का एक ही विकल्प था और वह था ऑनलाइन एजुकेशन।इन दिनों मेट्रो शहरों से लेकर शहरों, देहातों, कस्बों और गांवों तक इसी माध...