सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दोस्ती- एक खूबसूरत एहसास....

सलाम दोस्तों! आज का दिन हमारी पीढ़ी का बहुत ही खास दिन है। मित्रता दिवस! तो आइऐ उसी की कुछ बात करते हैं ।
दोस्ती, एक सलोना ,सुहाना और हसीन एहसास है, जो दुनिया के हर रिश्ते से अलग है।यह रिश्ता हर किसी के साथ न बनाया जा सकता है, न ही निभाया जा सकता है।  किसी ने क्या खूब कहा है -

दोस्ती के लिए कुछ खास दिल मख़्सूस होते है,

ये वो नगमा है जो हर साज़ पर गाया नहीं जाता….


सच ,दोस्ती पाक दिलों का मिलन होती है। एक बेहद अनोखा एहसास है , जिसे पाते ही सारी उलझनेे सुलझी हुुुई सी दिखाई देती हैं।। परेेेेशानियों की जंजीरें खुल जाती है। दोस्ती एक ऐसा आसमान  है जिसमें प्यार का चांद मुस्कुराता है, रिश्तों की गर्माहट का सूरज चमकता है और खुशियों के नटखट सितारे झिलमिलाते हैं। एक बेशकीमती किताब है दोस्ती, जिसमें लिखा हर अक्षर कीमती और तकदीर बदलने वाला है। 

एक नाज़ुक और गुलाबी रिश्ता है दोस्ती, छुई-मुई की नर्म पत्तियों-सा। अंगुली उठाने पर यह रिश्ता कुम्हला जाता है। इसलिए दोस्त बनाने से पहले अपने दिल की आवााज़ सुुुुनना जरूरी है। 

सच्चाई,ईमानदारी,प्यार, भरोसा दोस्ती की पहली जरूरतें है। दोस्त वह भरोसेमंद शख्स होता है जिसके सामने आप अपने मन की आखि़री परत भी कुरेद कर रख देते हैं। 
 तमाम उम्र इंसान को एक अच्छे दोस्त की तलाश रहती है। इसी तलाश में यह पता चलता है कि दोस्ती का एक रंग नहीं होता। अलग-अलग रंगों से सजी दोस्ती कदम-कदम पर अपना रूप दिखाती है।दोस्ती एक एहसास है जो हमेें तब होता है जब कोई ऐसा मिल जाए जिसे हमारे सुख दुःख का ख्याल हो। कभी कभी अचानक ही जि़दगी के कठिन  रास्तों पर ऐसे अनजान लोग मिलते हैं जो ख़ून के रिश्तों से भी ज्यादा साथ निभा जातेे हैं और कई बार छोटी सी गलतफहमी,ज़रा सा शक इतने खूबसूरत  रिश्ते को तोड़  देेता  है। इसलिए कहा है -

बेवजह शक दोस्ती का दुश्मन है 
अपने दिल में इसे घर बनाने न दो 
कल तड़पना पड़े याद में जिनकी 
रोक लो रूठकर उनको जाने न दो... 

दोस्ती, उस गठरी के समान होती है जिसमें बंधी होती है ढेर सारी बातें, गहरे रिश्ते और खूबसूरत अहसास। इस गठरी को तुरंत खोलना चाहिए। वरना वे बातें, जो तह कर रखी हैं, वे रिश्ते, जो सिलवटों से भर गए हैं, और वे अहसास, जो तुड़-मुड़ हो गए हैं, उसमें ही गल सकते हैं, फट सकते हैं, सड़ सकते हैं। इस गठरी को मुुुुलाकात के सूरज की गुनगुनी धूप में खोल कर फैलाया जाए। जैसे ही नमी दूर होगी खिल उठेगीं ढेर सारी बातें, रिश्ते और अहसास। 
ख़ैैैर ये हर किसी के नसीब में नहीं होती तो जिनकेे पास है ,सम्भाल कर रखें और जिनके दोस्त ज़िंदगी की  भागदौड़ में कहींं खो गये हैं उन्हें ढूँढ लें क्यूंकि ये रिश्ता बार बार नहीं बनता। 
आप सभी को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
उडान @हुमा खान

टिप्पणियाँ

  1. आप एक बहुत बढ़िया लेखक हो।

    जवाब देंहटाएं
  2. दोस्त वह भरोसेमंद शख्स होता है जिसके सामने आप अपने मन की आखि़री परत भी कुरेद कर रख देते हैं।
    Best lines of this blog🤗
    Just Love your blogs😊

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. Thanks for sharing this wonderful blogs with us...
    HaPpy Frndship Day Mam...!!

    जवाब देंहटाएं
  5. True ...man ki bt ko kalam se likhna bakhubi ata b apko.....
    Bhoot shaandar likha mdm..

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तोल मोल के बोल

सलाम दोस्तों! आज मैं अपने ही अनुभव से एक विषय पर लिखने जा रही हूँ। विषय आप ऊपर देखकर समझ ही होंगे- तोल मोल के बोल अर्थात जो बोल रहे हैं उन शब्दों का चुनाव सोच समझ कर करें। कई बार हमारी कही हुई एक छोटी सी बात किसी का दिल दुखा देती है। पहले सोचो फिर बोलो। यह कहावत हमारी भलाई के लिए ही कही गई है इसीलिए जो भी बोलें, सोच समझकर बोलें। अक्सर हम ऐसे शब्दों का प्रयोग कर लेते हैं जोकि हमें नहीं करने चाहिए क्योंकि एक बार जो शब्द जुबान से निकल गया, वह वापस नहीं लाया जा सकता और इसमें नुकसान हमारा ही है। हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें जो किसी को तकलीफ दें।जैसे कम़ान से निकला हुआ तीर कभी वापिस नहीं आता, जैसे काेई पत्ता पेड़ से टूटने के बाद वापिस जुड़ नहीं सकता। ठीक वैसे ही मुँह से निकली हुई बात काे भी वापिस नहीं लिया जा सकता है, कई बार हम बोलते कुछ हैंं और सामने वाला समझ कुछ और जाता है, इसका कारण है हमारे शब्द। जो भी कहें,साफ शब्दों में कहेें।जो बात हमने बाेल दी वाे न ताे वापिस हाे सकती है, न बदली जा सकती है। एक बार आपकी बात से किसी का मन दु:खित हाे गया तब आप लाख उसे सुधारना चा...

क्या मैं सही हूं?

सलाम दोस्तों! आज बहुत दिनों बाद लिख रही हूँ। आज बात करने वाली हूँ  हमारे फैसलों की जो हमारी जिंदगी पर बहुत असर डालते हैं। जिंदगी में न जाने कितनी बार हम खुद से ये सवाल पूछते हैं कि क्या हम सही है? है न!  तो आइए जानते हैं कि हम कैसे नतीजे पर पहुचें । अगर आप अपनी ज़िंदगी में कामयाब होना चाहते हैं तो आपके अंदर फौरन अपने फैसले लेने की हिम्मत होनी चाहिए। रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे बहुत से पल आते हैं, जब हमें जल्दी ही कोई फैसला करना पड़ता है। ऐसे वक्त पर फैसले का सही या गलत होना उतना मायने नहीं रखता  जितना फैसले का लिया जाना मायने रखता है। अगर आप सही समय पर फैसला नहीं कर पाते हैं तो कई मौके खो बैठते हैं। इसमें दो तरह की संभावनाएं रहती हैं। एक तो यह कि सही फैसला लिए जाने पर आपका फायदा होगा और दूसरा, गलत फैसला लिए जाने पर आपको एक सीख मिलेगी। अपनी जिंदगी को बेहतर ढंग से जीने के लिए फैसले लेने की कला में आपको माहिर बनना होगा। फैसला लेंगे तो जीवन में सफलता जरूर मिलेगी। इसके लिए कुछ इस तरह कोशिश की जा सकती है- •बहुत से लोग किसी भी फैसले को लेने से पहले उसके नतीजों और उससे...

कोई इन्हें भी तो समझे.....

सलाम दोस्तों! मैं कुछ दिनों पहले एक अधेड़ उम्र के शिक्षक से मिली जो एक निजी संस्थान में करीब दस वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनसे बातचीत करके लगा कि उनकी मनःस्थिति आप सबके साथ साझा की जाए। माफी चाहूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि यह ब्लाग बहुत लोगों के गले से नीचे नहीं उतरेगा। पर क्या करें, लेखक हैं तो अपने विचार अभिव्यक्त तो करेंगे ही । तो दोस्तों, मैं समाज के उस खास वर्ग की बात कर रही हूं जिनसे समाज में तो बड़ा बदलाव आता है लेकिन इनकी भावनाओं की बात कोई नहीं करता अर्थात शिक्षक।  कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने 2020 के लिए बनाई गई हर तरह की योजना पर पानी फेर दिया है. मार्च से ही देशभर में बंदी का असर देखा जा रहा है।भारत में परीक्षाओं के महीने मार्च से ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे. चूंकि साल 2020 को जीरो एकैडमिक ईयर घोषित नहीं किया गया था, इसलिए अप्रैल-जुलाई के बीच सभी शिक्षण संस्थानों के लिए पढ़ाई शुरू करवाना अनिवार्य था. लॉकडाउन में पढ़ाई शुरू करवाने का एक ही विकल्प था और वह था ऑनलाइन एजुकेशन।इन दिनों मेट्रो शहरों से लेकर शहरों, देहातों, कस्बों और गांवों तक इसी माध...