सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संगत की रंगत

दोस्तों! हर इंसान के जीवन में कुछ न कुछ अनुभव तो होते ही हैं और उन अनुभवों में व्यक्ति के साथ कुछ लोग भी जरूर शामिल होते हैं। कहते हैं कि व्यक्ति योगियों के साथ योगी और भोगियों के साथ भोगी बन जाता है या आपने ये भी सुना होगा कि खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है अर्थात संगति का जीवन में बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता है।

अच्छी संगति से इंसान जहां महान बनता है, वहीं बुरी संगति उसको बर्बाद भी कर सकती है। माता-पिता के साथ-साथ बच्चे पर स्कूली शिक्षा का गहरा प्रभाव पड़ता है। कई बार व्यक्ति पढ़ाई-लिखाई करके उच्च पदों पर पहुंच तो जाता है, लेकिन सही संगति न मिलने के कारण वह तानाशाह बन जाता है। अच्छे काम करके चाहे तो व्यक्ति ऐसा बहुत कुछ कर सकता है, जिससे उसका जीवन सार्थक हो सके, परंतु सदाचरण का पालन न करने से वह खोखला हो जाता है। हो सकता है कि चोरी-बेईमानी आदि करके वह पैसा कमा ले, कुछ समय के लिए दूसरों की नजरों में अच्छा दिख ले, परंतु उसे पता होता है कि उसने क्या किया है।। व्यक्ति की अच्छी संगति से उसके स्वयं का तो भला होता ही है, साथ ही उसका समाज पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। जहां अच्छी संगति व्यक्ति को कुछ नया करते रहने की प्रेरणा देती है, वहीं बुरी संगति से व्यक्ति अंधे कुए में गिर जाता है।

अच्छी संगति इंसान के दिल को सुकून देती है। वह हमेशा खुश रहता है। उसके व्यक्तित्व में निखार आता है। संगति कैसी है, इस बात से व्यक्ति के व्यक्तित्व का पता चलता है। जीवन का हर कदम मायने रखता है। इसलिए उसे फूंक-फूंककर रखना चाहिए। अक्सर ऐसा देखने में आता है कि कुछ बच्चे स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई में बहुत अच्छे होते हैं, लेकिन बुरी संगति में फंसकर नशा और कई बुरे कर्म करने लगते हैं। उनका जीवन बर्बाद हो जाता है। वे झूठी चकाचौंध में फंसकर अपनी वास्तविक क्षमता को भी नहीं पहचान पाते हैं। कई बार सत्संगति न मिलने के कारण, सही वातावरण न होने के चलते बच्चा अपनी प्रतिभा का विकास नहीं कर पाता, जबकि सत्संगति से उसमें अटूट विश्वास जागता है और वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के काबिल बन जाता है।
केवल बच्चे ही नहीं बड़े भी अगर ध्यान से देखें तो पाएंगे कि उनके चारो ओर ऐसे लोग जिनसे वे रोज मिलते हैं परंतु उन्हें देखकर वो अंदाज भी नहीं लगा सकते हैं कि वे कैसे व्यक्ति के साथ हैं । हमें उस व्यक्ति को जानने की कोशिश करने पर पता चलेगा कि हम किस तरह के लोगों के साथ काम करते है। केवल किसी बुरे व्यक्ति के होने भर से  हमारी जिंदगी पर कितना नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है । कई बार हमारा फैसला भी उस व्यक्ति के होने के कारण उतना सही नहीं होता जितना हम खुद की सोच से ले सकते हैं, तो सिर्फ बच्चों को ही नहीं बड़ो को भी सोच समझकर अपनी संगति बनानी चाहिए और अच्छे लोगो के साथ ही जीवन व्यतीत करना चाहिए ताकि हम भी अच्छे बने रहे।।

हमेशा की तरह हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।।

धन्यवाद
 हुमा खान
@उड़ान

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तोल मोल के बोल

सलाम दोस्तों! आज मैं अपने ही अनुभव से एक विषय पर लिखने जा रही हूँ। विषय आप ऊपर देखकर समझ ही होंगे- तोल मोल के बोल अर्थात जो बोल रहे हैं उन शब्दों का चुनाव सोच समझ कर करें। कई बार हमारी कही हुई एक छोटी सी बात किसी का दिल दुखा देती है। पहले सोचो फिर बोलो। यह कहावत हमारी भलाई के लिए ही कही गई है इसीलिए जो भी बोलें, सोच समझकर बोलें। अक्सर हम ऐसे शब्दों का प्रयोग कर लेते हैं जोकि हमें नहीं करने चाहिए क्योंकि एक बार जो शब्द जुबान से निकल गया, वह वापस नहीं लाया जा सकता और इसमें नुकसान हमारा ही है। हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें जो किसी को तकलीफ दें।जैसे कम़ान से निकला हुआ तीर कभी वापिस नहीं आता, जैसे काेई पत्ता पेड़ से टूटने के बाद वापिस जुड़ नहीं सकता। ठीक वैसे ही मुँह से निकली हुई बात काे भी वापिस नहीं लिया जा सकता है, कई बार हम बोलते कुछ हैंं और सामने वाला समझ कुछ और जाता है, इसका कारण है हमारे शब्द। जो भी कहें,साफ शब्दों में कहेें।जो बात हमने बाेल दी वाे न ताे वापिस हाे सकती है, न बदली जा सकती है। एक बार आपकी बात से किसी का मन दु:खित हाे गया तब आप लाख उसे सुधारना चा...

क्या मैं सही हूं?

सलाम दोस्तों! आज बहुत दिनों बाद लिख रही हूँ। आज बात करने वाली हूँ  हमारे फैसलों की जो हमारी जिंदगी पर बहुत असर डालते हैं। जिंदगी में न जाने कितनी बार हम खुद से ये सवाल पूछते हैं कि क्या हम सही है? है न!  तो आइए जानते हैं कि हम कैसे नतीजे पर पहुचें । अगर आप अपनी ज़िंदगी में कामयाब होना चाहते हैं तो आपके अंदर फौरन अपने फैसले लेने की हिम्मत होनी चाहिए। रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे बहुत से पल आते हैं, जब हमें जल्दी ही कोई फैसला करना पड़ता है। ऐसे वक्त पर फैसले का सही या गलत होना उतना मायने नहीं रखता  जितना फैसले का लिया जाना मायने रखता है। अगर आप सही समय पर फैसला नहीं कर पाते हैं तो कई मौके खो बैठते हैं। इसमें दो तरह की संभावनाएं रहती हैं। एक तो यह कि सही फैसला लिए जाने पर आपका फायदा होगा और दूसरा, गलत फैसला लिए जाने पर आपको एक सीख मिलेगी। अपनी जिंदगी को बेहतर ढंग से जीने के लिए फैसले लेने की कला में आपको माहिर बनना होगा। फैसला लेंगे तो जीवन में सफलता जरूर मिलेगी। इसके लिए कुछ इस तरह कोशिश की जा सकती है- •बहुत से लोग किसी भी फैसले को लेने से पहले उसके नतीजों और उससे...

कोई इन्हें भी तो समझे.....

सलाम दोस्तों! मैं कुछ दिनों पहले एक अधेड़ उम्र के शिक्षक से मिली जो एक निजी संस्थान में करीब दस वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनसे बातचीत करके लगा कि उनकी मनःस्थिति आप सबके साथ साझा की जाए। माफी चाहूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि यह ब्लाग बहुत लोगों के गले से नीचे नहीं उतरेगा। पर क्या करें, लेखक हैं तो अपने विचार अभिव्यक्त तो करेंगे ही । तो दोस्तों, मैं समाज के उस खास वर्ग की बात कर रही हूं जिनसे समाज में तो बड़ा बदलाव आता है लेकिन इनकी भावनाओं की बात कोई नहीं करता अर्थात शिक्षक।  कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने 2020 के लिए बनाई गई हर तरह की योजना पर पानी फेर दिया है. मार्च से ही देशभर में बंदी का असर देखा जा रहा है।भारत में परीक्षाओं के महीने मार्च से ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे. चूंकि साल 2020 को जीरो एकैडमिक ईयर घोषित नहीं किया गया था, इसलिए अप्रैल-जुलाई के बीच सभी शिक्षण संस्थानों के लिए पढ़ाई शुरू करवाना अनिवार्य था. लॉकडाउन में पढ़ाई शुरू करवाने का एक ही विकल्प था और वह था ऑनलाइन एजुकेशन।इन दिनों मेट्रो शहरों से लेकर शहरों, देहातों, कस्बों और गांवों तक इसी माध...